सिद्धार्थनगर:डुमरियागंज लोकसभा सीट से कुल 17 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमे 7 के पर्चे जांच के बाद खारिज कर दिए गए है। विभिन्न कमियों के कारण शोहरतगढ़ के पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी का नामांकन भी रदद् कर दिया गया।
2019 के लोकसभा चुनाव में अब 10 उम्मीदवार मैदान में होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल की ओर से जिन उम्मीदवारों के पर्चे वैध पाए गए है। उनमे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जगदम्बिका पाल, सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी आफ़ताब आलम, कांग्रेस से डॉ चंद्रेश उपाध्याय, पीस पार्टी से मोहम्मद इरफान, बहुजन मुक्ति पार्टी से अर्जुन सिंह लोधी, सुभासपा से केशव राजभर, सबका दल यूनाइटेड से केशरी नंदन, जनहित किसान पार्टी से बृजेश कुमार, नागरिक एकता पार्टी से संजय कुमार चौधरी और निर्दलीय उम्मीदवार श्रवण कुमार शामिल हैं।
इनका पर्चा हुआ खारिज
पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी, बहुजन मुक्ति मोर्चा के मो. सफीक, शेषमणि प्रजापति, शिवसेना से राम प्रकाश त्रिपाठी, विनय कुमार पांडेय निर्दल, भारतीय जन क्रांति पार्टी से राकेश प्रताप, निर्दलीय उम्मीदवार राम सिंह मनई का नामांकन विभिन्न कमियों के कारण खारिज कर दिया गया।

