सिद्धार्थनगर:एसएसबी 50वीं वाहिनी के जवानों ने मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर नेपाल से तस्करी करके लायी गयी साढ़े पैंतीस क्विंटल मटर की दाल को बरामद किया व दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी 50वीं वाहिनी के जवानों ने मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के धनौरा में नेपाल से तस्करी करके लायी गयी 19.29 लाख रुपये की लागत के 35.50 क्विंटल मटर की दाल को बरामद किया।
टाटा 810 वाहन में लदा मटर की दाल को नेपाल से भारत लाया गया।दाल व वाहन के साथ बजरंगी अग्रहरि निवासी धनौरा व वाहन ड्राईवर अब्दुल्ला पुत्र गूदर निवासी देवरिया थाना इटवा को भी गिरफ्तार किया।
इस मौके पर मिथिलेश कुमार, रामदे यादव, राजाराम, अतुल अनिल, जितेन्द्र पंडित आदि एसएसबी के जवान मौजूद थे।