मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, इटावा से कमलेश कठेरिया, राबर्ट्सगंज से भाईलाल कोल और बहराइच से शब्बीर वाल्मीकि को टिकट दिया गया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने इस लिस्ट को जारी किया. अभी तक इस बात पर चर्चाएं हो रही थीं कि मुलायम सिंह यादव कहां से चुनाव लड़ेंगे. प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी लगातार उन्हें अपनी पार्टी से उम्मीदवारी के लिए न्यौता दे रहे थे।