सिद्धार्थनगर:जनता को आगामी लोकसभा के चुनाव में मिलावटी नेताओं से सावधान रहने की जरुरत है। मिलावटी खाने की वस्तुएं जिस प्रकार सेहत को खराब करती हैं उसी प्रकार मिलावटी नेता और पार्टियां देश को खराब कर देंगी।
उक्त बातें हियुवा के प्रदेश प्रभारी व डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा। वह बढ़नी ब्लाक के परसा में स्थित ग्रामीण जनता लघु माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में रविवार को हियुवा के सौजन्य से आयोजित सामाजिक समरसता भोज कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जिन्हें सेना की कार्यवाई पर संदेह है वह संदेह करके देश की सेना के ऊपर संदेह कर रहे हैं। आज लगभग पांच दर्जन इस्लामिक देश भारत के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि सेना से सुबूत मांगने हमारे देश के कुछ देशविरोधियों से अच्छी तो पाकिस्तान की जनता है। कम से कम वह अपनी सरकार व सेना से सबूत तो नहीं मांगती।
उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता सहभोज से छुआछूत समाप्त होता है।जो बंटेगा वही घटेगा। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने सहभोज कार्यक्रम में खिचड़ी खाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष सुग्रीव चौधरी व संचालन जिला महामंत्री अजय सिंह ने किया।
इस मौके पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक अग्रहरि, हियुवा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामकृपाल चौधरी, प्रधान परसा स्टेशन रामचंद्र शुक्ल, मयंक शुक्ल, कप्तान सिंह, रामवेद शर्मा, अभिनव शाही, रिषभ सिंह, मनोज तिवारी, ओमप्रकाश, लवकुश गौड़, नन्दकिशोर चौधरी, नरेन्द्र सिंह, शिवकिशोर चौधरी, रामशंकर शुक्ल, श्यामसुंदर चौधरी, सोमनाथ मौर्य, विनोद गौड़, जयप्रकाश, शिवपूजन आदि मौजूद थे।