आप के बागी विधयाक कपिल मिश्रा के विवादित ट्वीट के बाद फ़िल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर उनसे भिड़ गई।
पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद देश शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है तो दूसरी ओर पुलवामा हमले को मुद्दा बनाकर आम आदमी पार्टी के बागी विधयाक कपिल मिश्रा और फ़िल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर में ट्वीट जंग छिड़ गई है।
कपिल मिश्रा ने 14 फरवरी को एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा कि बदला एक सर्जिकल स्ट्राइक से नही होगा। बदला उनके 40-50 जवानों को मार कर नही होगा। बदला हो जैसे इजरायल लेता है जैसे अमेरिका लेता है। बदला हो इस्लामिक आतंक का पूरा नाश। वो कोख उजाड़ दो जो किसी आतंक को जन्म दें।
कपिल मिश्रा के इस ट्वीट पर स्वरा भास्कर ने आपत्ति जताते हुए लिखा कि इस ट्वीट का आखिरी लाइन नरसंहार के लिए उकसा रहा है।
स्वरा भास्कर के ट्वीट के बाद कपिल मिश्रा भड़क गया और उन्होंने स्वरा भासकर को जेहादन करार दे दिया। कपिल मिश्रा ने कहा कि आपकी उँगली बड़ी देर से फ्री हुई। बाकी जेहादन ये कल कर चुकी है। जम्मू को बदनाम करने के बाद एक नया खेल मुझे ट्वीटर से हटाने का। आतंक का कोख उजाड़ने पर तुम्हे इतनी आग क्यों लगी।
अभी जंग जारी है फिर कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया उन्होंने लिखा की मैं एक चुना हुआ प्रतिनिधि हूँ तुम एक फ्लॉप अभिनेत्री।
जिसके जवाब में स्वरा भास्कर ने लिखा कपिल जी, हमारे सैनिकों की शहादत को अपनी नफ़रती और घटिया सोच के लिए मंच मत बनाओ! उन वीरों के सम्मान में अपने गटर रूपी मुंह को बंद रखो! बाकी आपको झूठे इल्ज़ाम लगाने की बीमारी है.. ये जग जाहिर है! Get well soon! 🙏🏿