सिद्धार्थनगर:शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बढ़नी ब्लाक के गड़रखा व खुरहुरिया में भारतीय जनता पार्टी के सौजन्य से चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
चौपाल में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने गरीब, असहाय, किसान, महिलाओं, युवाओं के कल्याण के लिए तमाम प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है। जिसका लाभ बिना जाति-धर्म के भेदभाव के पात्रों को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि जनपद में उज्जवला योजना के तहत एक लाख पचीस हजार गैस कनेक्शन बांटे गये हैं। सांसद ने कहा कि आजाद भारत की यह पहली सरकार है जिसमें 16 बीघे खेत वाले किसानों को छः हजार रुपये किसानों को सरकार के द्वारा दिया जायेगा।
इस दौरान साांसद ने गडरखा में 750,000 रुपये की लागत की 150 मीटर के इंटरलाकिंग सडक का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों ने गोरखपुर-गोण्डा रेलखण्ड पर परसा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे द्वारा समपार फाटक को बंद करने पर विरोध दर्ज कराया। सांसद ने मौके पर जाकर पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम व जिलाधिकारी से बात करके समाधान निकालने के लिए कहा। इस मौके पर 15 महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन भी दिया गया।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष लालजी लाल बाबा जी, अनिल अग्रहरि, सूर्य प्रकाश पाण्डेय, अजय सिंह, देवेन्द्र पाल, फतेह बहादुर सिंह, प्रधान सुभावती, रामदीन, रविन्द्र शर्मा, हसमुल्लाह चौधरी, अनिल पासवान, अनूप सिंह, कृष्णचंद्र चौधरी, देवेन्द्र यादव, सगीर चौधरी आदि लोग मौजूद थे।