सिद्धार्थनगर:जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर पुलवामा जिले के लेथपोरा में सीआरपीएफ के जवानों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के मानव बम से हमला के बाद 44 सैनिकों के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे जिले का माहौल गमगीन हो गया और क्षेत्र में पाकिस्तान के विरुद्ध आक्रोश फैल गया।
बढ़नी ब्लाक मुख्यालय में शुक्रवार को बीडीओ रामविलास राय के नेतृत्व में ब्लाक-कर्मियों ने शोकसभा आयोजित कर शहीदों की मौत पर दुःख व्यक्त किया।इसके अलावा तुलसियापुर चौराहे पर स्थित पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में भी शोकसभा का आयोजन हुआ।
इस दौरान प्रधानाचार्य रवि शुक्ल, आशाराम यादव,विश्वनाथ, रामकिशोर, साधना श्रीवास्तवा, सुनील यादव, सविता शुक्ला, पीताम्बर यादव, राम नरेश यादव, दीपेन्द्र सिंह, धनन्जय पाण्डेय, आनन्द मिश्र, प्रदीप मौर्य, शैलेन्द्र भारती, सुमेरु गिरी, आशा शुक्ला आदि मौजूद थे।