सिद्धार्थनगर। बांसी :उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मंगलवार के दिन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ वार्षिक महोत्सव में जाने से रोकने पर प्रशासन के द्वारा पक्षपात रवैया अपनाया गया जिसके विरोध में बांसी में सपा के कार्यवाहक अध्यक्ष अमित बख्सी के अगुवाई में सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस घटना का विरोध करते हुए तहसील में पहुंचकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा एक ज्ञापन तहसीलदार बांसी को सौंपा।
इस दौरान समाजवादी पार्टी बांसी के नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश राईनी, अंबिकेश श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा ,धीरू यादव, अनुराग श्रीवास्तव, जवाहर यादव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, रविंद्र विश्वकर्मा, इसरार खान ,सर्वजीत यादव, सुरेंद्र यादव ,राजेश पासवान, प्रमोद यादव, ईश्वर चन्द्र दूबे, तुफैल अहमद ,रामदेव निषाद अब्दुस सलाम ,मोहम्मद इमरान, आशुतोष राय ,इसरार अहमद आदि लोग इस दौरान उपस्थित रहे।
