जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी संगठन ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी जिसमे 44 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। इस हमले के बाद देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। लोग सरकार से बदला लेने की मांग कर रहें हैं।
देश भर में कैंडल मार्च निकाल कर लोगों ने शाहीद जवानो को श्रध्दांजलि दी। जगह जगह पाकिस्तान और अजहर मसूद का पुतला फूंक कर देशवासियों ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया।
https://twitter.com/Sampat_Saral/status/1096420526245826561?s=19
प्रसिद्ध कवि और व्यंगकार सम्पत सरल ने ट्वीट के द्वारा केंद्र सरकार पर पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा है कि पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए सरकार ने ठोस और वीभत्स कदम उठाया है, पाकिस्तान को दिया गया “मोस्ट फ़ेवर्ड नेशन” का दर्जा वापस ले लिया है। अब साहब को भी पाकिस्तान जाकर बिरयानी उल्टी कर के आ जाना चाहिए।
सम्पत सरल ने इस ट्वीट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे पर हमला बोला। हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2015 में विदेशी दौरे पर थे और वह अचानक पाकिस्तान नवाज शरीफ को जन्मदिन की बधाई देने पहुँच गए थे।