सिद्धार्थनगर:बढ़नी ब्लाक के तुलसियापुर चौराहे पर स्थित पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मन्दिर इण्टर कालेज शुक्लागंज में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित वार्षिक परीक्षा में शनिवार को तीसरे दिन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शांति- पूर्वक परीक्षा सम्पन्न हुआ।
इस दौरान दोनों पालियों में 77 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में मौलवी व मुन्शी की परीक्षा में पंजीकृत 238 परीक्षार्थियों में 60 ने परीक्षा छोड़ दिया और 144 ने परीक्षा में भाग लिया।इसी प्रकार सायंकालीन परीक्षा में आलिम,कामिल व फाजिल के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया। कुल पंजीकृत 187 परीक्षार्थियों में 170 ने परीक्षा दिया और 17 ने छोड़ दिया।
केन्द्र व्यवस्थापक रवि शुक्ल व सह केन्द्र व्यवस्थापक उबैदुल्लाह ने शासन के मंशा के अनुरुप नकल विहीन परीक्षा करायी जा रही है।