बस्ती:कचहरी परिसर में घुसकर एक बदमाश ने दिनदहाड़े एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश कचहरी परिसर में घुसे अधिवक्ता के सीने में बंदूक सटाकर गोली मारी। घटना को अंजाम देकर बदमाश बंदूक लहराते हुए फरार हो गए।
सूचना के अनुसार घटना गुरुवार की है। अधिवक्ता जयराम कचहरी परिसर में थे। तभी एक युवक उनके पास आया और कुछ देर उनसे बाते की और फिर बंदूक निकालकर उनके सीने में सटा दिया जब तक वह और उनके साथी कुछ समझ पाते उसने गोली चला दी और अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई।
परिसर में मौजूद उनके साथी वकील यह सब देख हत्यारे को पकड़ने के लिए चिल्लाते हुए आगे बढ़े। तभी बदमाशों ने उनके ऊपर भी हथियार तान कर जान से मारने की धमकी देने लगे। इससे उन्हें पीछे हटना पड़ा।
उंसके बाद बदमाश फिल्मी अंदाज में हथियार लहराते हुए 100 मिटर तक पैदल चला फिर बाइक पर बैठकर वह अपने साथियो के साथ फरार हो गया।
जिस अंदाज में इस बदमाश ने सबकुछ अंजाम दिया इससे यही साबित होता की यह कोई आम नही बल्कि एक पेशेवर अपराधी था।
सूचना पर पहुँचे एसपी पंकज पांडेय ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फोटेज खंगाल रही है। वकील के हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस छानबीन में जुट गई है।