मोहम्मद आरिफ़ खान सिद्धार्थनगर:ढेबरुआ थाना अंतर्गत ग्राम टीसम में एक 14 वर्षीय बालक के लापता हो जाने का मामला सामने आया है। परिवार ने ढेबरुआ थाने पर तहरीर देकर पुलिस से सहायता करने की अपील की है।
मंजूर आलम पुत्र वहाजुल्हक उम्र लगभग 14 वर्ष 12 जनवरी को शाम चार बजे लापता हो गया। पिता के अनुसार पूरे गांव में ढूढ़ने के बाद सभी रिश्तेदारों व जान पहचान के लोगों से पूछताछ किया लेकिन बेटे का कुछ पता नही चला।
पिता के अनुसार मंजूर बोल नही पाता है और उसका एक हाथ भी सही रूप से काम नही कर रहा है। बेटे के लापता होने से पूरा परिवार परेशान व गमगीन है।
लापता मंजूर के पिता वहाजुल्हक ने ढेबरुआ थाने पर एक तहरीर देकर लापता बेटे की तलाश करने की अपील की है।