इसरार अहमद सिद्धार्थनगर इटवा थाना अंतर्गत संग्रामपुर पुल के पास भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई व दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना के मुताबिक ढेबरुआ थाना अंतर्गत खैरी शीतल प्रसाद निवासी शिवपूजन पुत्र राम मिलन साहनी 28 शुक्रवार रात मोटरसाइकिल से इटवा अपने रिशेदार के घर से वापस लौट रहा था।
रास्ते में एक 45 वर्षीया महिला सुखपाती ने शिवपूजन से लिफ्ट मांगकर अपने दो बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार हो गई।
मोटरसाइकिल सवार शिवपूजन संग्रामपुर पुल के पास पहुँचा ही था कि अचानक मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर भीषण टक्कर हो गई। जिसमे शिवपूजन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार सुखपाती 45, मुंगरी 14 व गोलू 10 गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिला अस्पताल में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते हादसे में घायल सुखपाती व दो बच्चे प्राइवेट अस्पताल में इलाज़ करवाने के लिए मजबूर हैं। सभी घायलों का इलाज़ प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।
दूसरी तरफ शिवपूजन की मौत के खबर से खैरी शीतल प्रसाद गांव में मातम पसरा है। अचानक हुए इस हादसे सब के बाद हर कोई दुखी है।

