सिद्धार्थनगर बढ़नी ब्लाक के खरिकौरा ग्रामपंचायत के कई बार ग्राम प्रधान रह चुके रामरुप तिवारी को धेन्सा चौराहे के पास मार्ग दुर्घटना में घायल होने व गोरखपुर में इलाज के दौरान हुई मौत की खबर सुनने के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।
सामाजिक व्यक्तित्व के धनी रामरुप तिवारी की मौत की खबर सुनने के बाद क्षेत्र के लोगों ने दुःख व्यक्त किया है।तुलसियापुर चौराहे पर आयोजित शोकसभा में मौजूद क्षेत्रवासियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
इस मौके पर औदही प्रधान प्रतिनिधि मयंक शुक्ल, रामानन्द चौहान, युधिष्ठिर शुक्ल, शैलेन्द्र पाण्डेय, ज्वाला चौहान, रवि शुक्ल, रमेश शुक्ल, मो.सफात, अजय वरुण आदि लोग मौजूद थे।

