शोहरतगढ़ विधायक चौधरी अमर सिंह ने एसटीएससी के तहत किए गए दो मुकदमों पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि विपक्षी द्वारा एक्ट का गलत इस्तेमाल कर निर्दोष सवर्णों को फंसाया जा रहा है।
शोहरतगढ़ विधायक सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे। वहाँ पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की। उन्होंने कहा कि ढेबरुआ व चिल्हिया थाने में एससीएसटी एक्ट का दुरुपयोग किया गया है। विधायक ने कहा कि मामले की जांच कराई जाए अन्यथा बिना किसी कारण के निर्दोष लोगों को फसना पड़ेगा।
विधायक ने आरोप लगाया कि ढेबरुआ थाना अंतर्गत कोटेदर के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अशोक अग्रहरि व मजहर सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ऐसे ही चिल्हिया थाने में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामला आरटीआई से सम्बंधित है। आरोपितों ने ढेबरुआ थाना क्षेत्र में वादी के पक्ष से आरटीआई के जरिए जवाब मांगा था। ऐसे में उनके खिलाफ अवैध रूप से फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया गया।