शोहरतगढ़: ग्राम पंचायत खैरा के कोटेदार पर सरकारी अनाज की चोरी के आरोप में आपूर्ति निरीक्षक बढनी ने कोटेदार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सूचना के अनुसार बीते दिनों खैरा के कोटेदार को कठेला बाजार में एक प्राइवेट गल्ला व्यवसायी के यहाँ सरकारी अनाज बेचते हुए पकड़ा गया था।
कोटेदार के खिलाफ विधायक चौधरी अमर सिंह व गांव के कुछ लोगों ने तहसील प्रशासन से शिकायत की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम अनिल कुमार ने मौके पर जाकर राशन कार्ड धारकों का बयान दर्ज किया।
इसकी रिपोर्ट बढनी आपूर्ति निरीक्षक सीपी राव के माध्यम से डीएम को भेजी गई। जिसके बाद कारवाई करते हुए कोटदार दशरथ को निलंबित कर केस दर्ज करवा दिया गया है।
शोहरतगढ़ मोहर्रम