सिद्धार्थनगर:मिश्रौलिया थाना अंतर्गत ग्राम उड़वलिया निवासी गोले पुत्र राम अवतार 30 अपनी बहन के घर बोहरवा गया हुआ था। शुक्रवार की दोपहर बाद घर आने के लिए बहन के घर से निकला था।
राम अवतार घर के लिए निकला लेकिन उसकी मंजिल रास्ते में ही खत्म हो गई। वह अपने घर नही पहुँच सका रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
शाम 6:00 बजे के आस-पास उसका शव मझरिया गांव के सिवान में सड़क के किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे परिवार जन शव को घर लेकर चले गए।