बलरामपुर: नगर पंचायत तुलसिपुर की नवनिर्वाचित प्रथम महिला अध्यक्ष कहकशा फिरोज ने संभाली जिम्मेदारी. नगर पंचायत अध्यक्ष कहकशा फिरोज का नगर पंचायत कार्ययल मे बृहस्पतिवार को प्रथम अगमन हुआ. मौजूदा नपा. अध्यक्ष कहकशा फिरोज पूर्व नपा. अध्यक्ष फिरोज आलम उर्फ पप्पू की पत्नी हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रथम आगमन पर कर्मचारियों ने का फूल मालाओं से स्वागत किया. नगर पंचायत अध्यक्ष कहकशा ने आरसीसी रोड सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल रोड पर फीता काटकर लोकार्पण किया.
बृहस्पतिवार को नगर पंचाय की पहली बैठक हुई. बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष कहकशा ने तुलसिपुर के विकास के मुद्दों पर बात किया. लोकार्पण करने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण कार्यालय पहुंचकर विभिन्न स्थानों पर आरसीसी रोड स्ट्रीट लाइट तथा स्वाथ संबंधित पानी पानी की सप्लाई तथा स्वच्छता पर काफी देर चर्चा का विषय बना रहा. नगर पंचायत के टैंकर से शादियों में शुभ पानी सप्लाई होता था, उसका शुल्क ₹500 प्रति टैंकर के हिसाब से लगता था. नगर पंचायत अध्यक्ष ने लड़कियों की शादियों में या शुल्क हटा दिया है. टैंकर से पानी सप्लाई होने वाला बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा नगर पंचायत द्वारा. बैठक में सभासद भी उपस्थित थे केजी यादव, रमजान राइनी, निजाम, मुशाहिद अली, निर्मला देवी सुमन देवी, पाटेश्वरी प्रसाद, भोला सोनी, शकील अहमद, सबीहा खातून, हदीसुन्निशा आदि लोग मौजूद थे