सिध्दार्थनगर: ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के नजरगढ़वा निवासी बीस वर्षीय बाइक सवार युवक की रविवार सुबह साढ़े नौ बजे ट्रक से टकराने से मौत हो गयी।पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे पकड़िहवा चौराहे से मोबाइल रिचार्ज करवाकर घर लौट रहे ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के नजरगढ़वा निवासी परवेज चौधरी पुत्र इरफान चौधरी उम्र लगभग बीस वर्ष की ढ़ेबरुआ-बेवा मार्ग पर बिगौवा नाले से दक्षिण तरफ इटवा की तरफ से ढ़ेबरुआ की तरफ से तेज गति से जा रही ट्रक (रजिस्ट्रेशन संख्या UP42 AT 2666) के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी मृतक युवक बाइक चला रहा था और युवक के सिर में गंभीर चोट लगी है।पुलिस ने तुरंत सूचना मिलने पर ट्रक का पीछा किया और औदही कलां स्थित गन्ना क्रय केन्द्र पर ट्रक को बरामद किया परन्तु ड्राईवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ढ़ेबरुआ अखिलानन्द उपाध्याय ने बताया कि ट्रक बरामद हो गया है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।