भाजपा के पूर्व विधायक विधायक जिप्पी तिवारी एकलौते बटे के वैभव तिवारी का हत्या पिछले 16 दिसंबर को लखनऊ के हाई सिक्योरिटी जोन हजरतगंज में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
सूरज शुक्ला और विक्रम सिंघ हत्या के मुख्य अरोपी थे, जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन पुलिस के रवैये जिप्पी तिवारी खुश नहीं है. भाजपा के पुर्व विधायक जिप्पी तिवारी का बयान है की जब मेरे एकलौते बेटे पर गोली चली तब मै गोली चलने की अवाज सुनकर तुरंत लिफ्ट से नीचे आया तो देखा गाड़ी में सुरज शुक्ला और विक्रम सिंघ के साथ गाड़ी में दो लोग और थे. जिप्पी तिवारी का मनना है वैभव के हत्या के पिछे बड़ी साजिस के तहत हुई है. जिप्पी तिवारी का कहना है पुलिस उन दो अरोपीयों को पकडने का प्रयास क्यों नही रही है. उन्होने कहा अभी बेटे कर्म में लगा हूं.यदि पुलिस का रवैय ऐसा ही रहा तो सिध्दार्थनगर के जनता के साथ लखनऊ में जनअांन्दोलन करूगां. जिप्पी तिवारी ने कहा मुझे क्यों नहीं न्याय मिल रहा है.