सिद्धार्थनगर:दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले मे आए थे। समीक्षा बैठक कर अस्पताल मे होने वाली मौत को सम्मान के साथ घर भेजने का निर्देश दिया था। 2 दिन भी नही बीते सीएम के इस निर्देश की धज्जियाँ उड गई। अपने कलेजे के टुकडे का शव लिए एक माँ काफी देर तक अस्पताल परिसर मे भटकती रही। शव को घर ले जाने के लिए अस्पताल प्रशासन से गिडगिडाती रही। लेकिन वह टालमटोल करते रहे। बाद जब मीडिया के लोग वहाँ पहुचे तब अस्पताल प्रशासन की नींद खुली।
मिश्रवलिया थाना अन्तर्गत उडवलिया गाँव के रहने वाले रमेश की पत्नी ने चार दिन पहले अपने घर पर ही बच्चे को जन्म दिया था। उसके पति रोजी रोटी की के लिए बाहर रहते है। साँस ने बताया कि बच्चे की हालत अचानक बिगडने लगी। आनन फानन उसे अस्पताल लाया गया। जहाँ डाक्टरो ने उसे गम्भीर हालत मे देख एसएनसीयू वार्ड मे भर्ती करवाया लेकिन सुबह करीब 10:30 बजे बच्चे ने दम तोड दिया। इस सम्बंध मे सीएमएस ने बताया कि सुविधा माँगने पर शव घर भेजवाया जाता है। जैसे ही मामले ने तूल पकडा, तत्काल महिला को शव के साथ घर भेज दिया गया।