![]() |
रोते बिलखते मृतक के परिजन |
शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के गनेशपुर गांव में 35 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।परिजनों ने अज्ञात व्यक्तियों के ऊपर मारपीट की आशंका व्यक्त किया है।पुलिस मामले को मार्ग-दुर्घटना बता रही है।पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त शोहरतगढ थानांतर्गत गनेशपुर निवासी चाय की दुकान चला कर जीविका चलाने वाले बिदेशी पुत्र उग्रह पासवान उम्र लगभग 35 वर्ष की शुक्रवार की रात गोरखपुर में इलाज के लिए ले जाते वक्त मौत हो गया।परिजनों के मुताबिक मृतक शुक्रवार की शाम को बानगंगा बाजार में लकड़ी की भूंसी लाने के लिए गया था और वापस आते समय अज्ञात चार लोगों ने मार-पीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया।मृतक के साले भारत प्रसाद के अनुसार मृतक ने उसे फोन कर चार लोगों द्वारा पीटे जाने की बात कही और मृतक ने अपने भाई पांचू को इसकी सूचना देने के लिए कहा।परिजन उसे शोहरतगढ़ स्थित निजी अस्पताल ले गये।जहां उसकी बिगड़ती हालत के कारण गोरखपुर ले जाया गया।जहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गयी।परिजनों ने शोहरतगढ़ थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दिया।पुलिस ने लाश का पंचनामा बनवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक की पत्नी सुभावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।परिजनीं के मुताबिक मृतक निःसंतान था।
इस संबंध में शोहरतगढ़ के प्रभारी थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा मार्ग दुर्घटना में मृतक के सिर में चोट लग जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गयी।