बढनी सिद्धार्थनगर:आज बढ़नी डाक बंगले पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष खलकुल्लाह खान के नेतृत्व मे समजवादी सदस्यता अभियान का संचालन हुआ, जिसमे सैकडो लोगो ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आलोक तिवारी रहे,उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी गरीबो और किसानो कि पार्टी है जिसमे किसानो और पिछडे सभी लोगो का उद्धार है समाजवादी पार्टी ने पिछले पाँच सालो मे जो विकास कार्य किये थे उन्हे याद कर जनता पछतायगी। समाजवादी पार्टी के इस सदस्यता अभियान मे सात सौ लोगो ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम मे निसार अहमद बागी, सत्यानंद सिंह, अफसर, रिजवी, बृजेश मिश्रा, महताब आलम, आसिफ मसूद और शकील अहमद आदि उपस्थित रहे।