इस महीने की शुरूआत से एक बार फिर बैंकों में कैश की दिक्कत पैदा हो गई है। चूंकि आरबीआई से पैसा आ नहीं रहा है, इसके चलते बैंकों के खजाने भी खाली हो रहे हैं। कुछ बैंकों में जहां सीमित भुगतान किया जा रहा है, कुछ में नो कैश की नोटिस लग जा रही है। ऐसे में भला एटीएम का संचालन भी हो, तो कैसे हो। भारतीय स्टेट बैंक के तीन, अरबन कोआपरेटिव बैंक समेत क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक एटीएम में कई दिनों से ताले पड़े हैं। शनिवार को नगर मुख्यालय स्थित बैंक आफ इण्डिया व एचडीएफसी बैंक का एटीएम खुला, दोनों जगहों पर एटीएम कार्ड धारकों की भीड़ उमड़ पड़ी। तेज धूप में दूर तक लंबी लाइन नजर आई। स्थिति ये रही कि ग्राहकों की भीड़ खत्म नहीं हुई और एटीएम से पैसा जरूर खत्म हो गया। बताते चलें कि इन दिनों लगन का मौसम चल रहा है, जिसमें शादी-विवाह वाले घरों में पैसे की बहुत जरूरत रहती है, बैंक से कैश नहीं निकल रहा है, तो एटीएम भी ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं। ग्राहकों की मानें तो यदि एसबीआई का एटीएम भी चालू हो जाए, तो काफी हद तक दिक्कतें कम हो जाए।