प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 121वां संस्करण कठेला मंडल में धूमधाम से सुना गया
कठेला, 27 अप्रैल
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम 'मन की बात' का 121वां संस्करण आज कठेला मंडल के विभिन्न बूथों पर बड़े उत्साह के साथ सुना गया।
कार्यक्रम का आयोजन मंडल अध्यक्ष श्यामू गुप्ता के नेतृत्व में किया गया, जिसमें ग्राम वासियों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मुख्य कार्यक्रम बूथ संख्या 405 चेचराफ बुजुर्ग और बूथ संख्या 400 कठेला गर्वी में आयोजित हुआ। इस दौरान मंडल अध्यक्ष श्यामू गुप्ता, बूथ अध्यक्ष शिवचरण यादव, संजय यादव, मंगेश, संजय यादव (द्वितीय), रमेश निषाद, सुखराम साहू, सुनील कुमार, आदित्य, दिलीप, अलगे यादव, राम जस यादव, संतगुलाम यादव, चंद्र बली यादव, राकेश यादव, सुमरन यादव, बबून यादव सहित बड़ी संख्या में बुजुर्ग, युवा और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व की सराहना करते हुए उनके विजन को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। आयोजन के सफल संचालन के लिए सभी ने मंडल अध्यक्ष श्यामू गुप्ता का आभार जताया