परिजनों के अनुसार रंजीत 14 अप्रैल की रात करीब 10 बजे घर से यह कहकर निकला था कि वह गुटखा लेने जा रहा है। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर 15 अप्रैल को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
थानाध्यक्ष शशांक सिंह ने बताया कि युवक की तलाश में पुलिस टीम लगातार लगी हुई थी। मोबाइल लोकेशन की मदद से जब पोखरे के आसपास जांच की गई तो जलकुंभी से ढके पानी में शव की मौजूदगी का संदेह हुआ। काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।
पोखरे में जलकुंभी अधिक होने से तलाशी अभियान में कठिनाई हुई। शव कई दिन पुराना होने के कारण सड़ चुका था और दुर्गंध फैली हुई थी। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
परिजनों ने बताया कि रंजीत की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन अभी तक संतान नहीं थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।