आदेश के अनुसार, 15 मार्च 2025 (शनिवार) को कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। यह अवकाश होली पर्व के मद्देनजर दिया गया है।
14, 15 और 16 मार्च को रविवार होने के चलते विद्यालय लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह द्वारा जारी आदेश में समस्त शिक्षा अधिकारियों, जिला सूचना अधिकारी और उप जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश का पालन सुनिश्चित करें। साथ ही, सभी समाचार पत्रों से इस आदेश को निःशुल्क प्रकाशित करने का अनुरोध किया गया है।
गौरतलब है कि हर साल होली के अवसर पर विद्यालयों में अवकाश दिया जाता है ताकि बच्चे और शिक्षक इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मना सकें।