सिद्धार्थनगर:बांसी कोतवाली क्षेत्र के थुम्हवा गांव में 19 जून को दस रूपए को लेकर हुए विवाद के दौरान मारपीट में घायल हुए वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। गुरूवार को बांसी पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सूचना के अनुसार, थुम्हवा गांव निवासी हजरत अली को 19 जून की रात गांव निवासी अजय, विजय, विशाल और शिवशंकर ने पीट दिया था। मारपीट में हजरत अली के सिर में गंभीर चोट लगी थी और उनका इलाज के दौरान 22 जून की सुबह मौत हो गई थी।
इस मामले में हजरत अली की पत्नी ने अरबुननिशा की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट सहित धारा में मुकदमा दर्ज किया था। मौत की जानकारी मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली की गैर इरादतन हत्या के दो आरोपी अजय, विशाल पुत्र शिवशंकर महोखवा चौराहे पर मौजूद हैं सूचना को गंम्भीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि दो आरोपियों की तलाश जारी है।