सिद्धार्थनगर:कोरोना संक्रमण के बाद बर्ड फ्लू के खतरे ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. जिला स्टेडियम में एक उल्लू की मौत के बाद बर्ड फ्लू को लेकर हंगामा मच गया. फ्लू के आशंका के चलते लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी.
मौके पर पहुंच कर विभाग की टीम ने मृत ऊल्लू का पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद वन विभाग ने बर्ड फ्लू से उल्लू की मौत होने की उड़ रही अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है.
शनिवार की सुबह कुछ लोग जिला स्टेडियम में घूम रहे थे इसी दौरान उन्हें एक मृत ऊल्लू दिखाई दिया. ऊल्लू की फोटो खींच लोगों ने उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बर्ड फ्लू की आशंका जताई थी जिसके बाद वन विभाग की टीम ने ऊल्लू का पोस्टमार्टम करवाया. रिपोर्ट में पशु चिकित्सक ने बताया कि उल्लू की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है.
डीएफओ आकाश दीप वधावन के मुताबिक बर्ड फ्लू होने पर एक से अधिक संख्या में पक्षी तड़प -तड़प कर मरते हैं. उनके मुंह से झाग आता है और नाक से खून आता है. फिर भी इसको लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर अचानक कई संख्या में पक्षियों के मरने की जानकारी मिले तो उसे छूऐ नही. उसकी सूचना वन विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 05544-297105 पर व पशु चिकित्सा विभाग को देकर आवश्यक सहयोग प्राप्त कर सकते हैं. बर्ड फ्लू से सावधानी और बचाव के साथ-साथ अफवाहों से दूर रहें.
मौके पर पहुंच कर विभाग की टीम ने मृत ऊल्लू का पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद वन विभाग ने बर्ड फ्लू से उल्लू की मौत होने की उड़ रही अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है.
शनिवार की सुबह कुछ लोग जिला स्टेडियम में घूम रहे थे इसी दौरान उन्हें एक मृत ऊल्लू दिखाई दिया. ऊल्लू की फोटो खींच लोगों ने उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बर्ड फ्लू की आशंका जताई थी जिसके बाद वन विभाग की टीम ने ऊल्लू का पोस्टमार्टम करवाया. रिपोर्ट में पशु चिकित्सक ने बताया कि उल्लू की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है.
डीएफओ आकाश दीप वधावन के मुताबिक बर्ड फ्लू होने पर एक से अधिक संख्या में पक्षी तड़प -तड़प कर मरते हैं. उनके मुंह से झाग आता है और नाक से खून आता है. फिर भी इसको लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर अचानक कई संख्या में पक्षियों के मरने की जानकारी मिले तो उसे छूऐ नही. उसकी सूचना वन विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 05544-297105 पर व पशु चिकित्सा विभाग को देकर आवश्यक सहयोग प्राप्त कर सकते हैं. बर्ड फ्लू से सावधानी और बचाव के साथ-साथ अफवाहों से दूर रहें.