जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के हथिवडताल गांव निवासी 35 वर्षीय सुरेंद्र पासवान रविवार को घर से कुछ सामान लेने के लिए उसका बाजार गया था. काफी समय बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे.
काफी खोजबीन के बाद देर रात युवक का शव गांव के ही एक पुल के नीचे मिला. युवक का शव देख परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. सभी का रो रोकर बुरा हाल है. वही पास में मृतक सुरेंद्र की क्षतिग्रस्त बाइक भी पड़ी मिली.
शव मिलने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि सुरेंद्र ने बाइक से नियंत्रण खो दिया होगा. जिससे बाइक पुलिया में टकराई और गिर कर उसकी मौत हो गई. युवक के सिर के आगे गंभीर चोट के निशान भी हैं.
मृतक सुरेंद्र के भाई के तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिससे मौत के सही कारण का पता चल सकेगा.