सिद्धार्थनगर:एसएसबी की 43वीं वाहिनी के जवानों ने नेपाल से भारत लाये जा रहे साढ़े सत्तरह क्विंटल मटर व दो क्विंटल मटर दाल पिकअप वाहन में लदा पकड़ने में सफलता प्राप्त किया।
एसएसबी की 43वीं वाहिनी के चरिगवां बीओपी के जवानों ने शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के मोहनकोला गांव के पास जांच के दौरान नेपाल से भारत ले जाये जा रहे 1750 किग्रा खड़ा मटर व दो क्विंटल मटर की दाल को पिकअप व चालक के साथ पकड़ा।
पिकअप के साथ पकड़े गये व्यक्ति का नाम बदरे आलम पुत्र समसुल्लाह निवासी ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र के कठेला पुलिस चौकी के तहत कठेला गर्वी के मोहम्मदनगर है।
पकड़े गये मटर व दाल की कीमत 1,38,100 रुपये आंका गया है।
जब्ती का सामान और गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को सीमा शुल्क कार्यालय बढ़नी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।
एसएसबी के द्वारा किये गये इस सफल कार्य में 43वीं वाहिनी के चरिगवां बीओपी के प्रभारी उपनिरीक्षक पिन्टू,मुख्य आरक्षी निकुंजा कुमार सिंह, अमित सिंह, रवि कुमार व शोहरतगढ़ पुलिस के दिनेश कुमार यादव,रामनाथ आदि शामिल रहे।