सिद्धार्थनगर:विश्व सेवा संघ द्वारा सामाजिक चेतना मंच का आयोजन ग्राम पंचायत तालकुण्डा टोला जलापुरवा में महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जयंती मनाया गया।
संघ समिति द्वारा दीपप्रज्वलित कर पुष्पार्चन किया गया। इस अवसर पर बच्चों नें खेल, गीत, भाषण, प्रस्तुत किया। 30 बच्चों ने स्वच्छ भारत अभियान पर निबन्ध प्रतियोगिता में भाग लिया।
ग्राम समिति संयोजक रामदीन ने कहा कि गांव में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना 10-15 लोगो को छोडकर कोई नही जानता है। साठसाला, विधवा पेंशन, वृध्दा पेंशन आदि योजनाओं का 90 फीसदी लाभ अब तक नही मिल पाया है।
रवीन्द्र चौधरी ने बताया स्कूल तो बन गया है परन्तु न अध्यापक आते है और न स्कूल खुलता है। बालजी यादव ने बताया न गांव में सफाई कर्मी आता है। शुध्द नाली न होने के कारण कीचड कूडा करकट सडक पर पडा रहता है।
संघ अध्यक्ष सुनील केसी ने प्राकृतिक कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और गांव की समस्या बोलते हुए कहा कि भारत की सबसे बडी समस्या कृषि और स्वास्थ्य की है। रासायनिक कृषि से मानव बिमार हो चुका है।
ज्यादा पैदावार के लिए रासायनिक खादो, जहरयुक्त कीटनाशक दवा के कारण रोग और रोगियो की संख्या दिनो दिन बढती जा रही है।
अमर शहीद राजीव दिक्षित जी को एक रिपोर्ट में बताया गया कि वर्तमान भारत के प्रत्येक घर में कोई न कोई बिमार है। सरकार भी मानती है कि चिकित्सा के क्षेत्र में विकास हुआ है। उतनी ही तेजी से रोग और रोगियो की संख्या बढी है। आवश्याकता है सरकार, सामाजिक संगठन मिलकर चिंतन करें।
इस मौके पर ब्रिजेश मौर्या, सुग्रीम चौधरी, अनीता, खुश्बू, उमेश, लालजी, विजय चौहान समेत कई लोग मौजुद रहै।