सिद्धार्थनगर:पुलवामा के आतंकी हमले में 14 फरवरी को शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों कीे याद मे अल आरिफ एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपने वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धान्जलि दी गई।
अल आरिफ एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी सिद्धार्थ नगर द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने भारतीय सैनिकों पर कायरता पूर्वक घटना के विरोध में ग्राम सभा बगुलहवा मे आतंकवाद का शव यात्रा निकाल कर पुतला दहन किया गया। जिसका नेतृत्व ग्राम प्रधान ग्राम सभा बगुलहवा तबारकुल्लाह खान ने किया।
उन्होंने कहा कि आतंकी हमले की निन्दा करते हुए अल आरिफ एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी सिद्धार्थनगर के मैनेजर सय्यद फजले रसूल आरिफ ने कहा कि यह एक अति निन्दनीय घटना है आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, यह पूरी दुनिया के लिए घातक है। मन स्तब्ध है दुखी है उदास है 46 जवानों की शहादत की खबर सुनकर।
उन वीरों को कोटि -कोटि नमन।
उन्होंने कहा कि उन शहीदों के परिवार के इस मुश्किल वक्त में हम हमारे क्षेत्रवासी और पूरा देश उनके साथ है। ग्राम प्रधान तबारकुल्लाह खान ने कहा कि कौन कहता है कि भारत में सिर्फ 1427 शेर बचे हैं। 13 लाख शेर तो बॉर्डर पर तैनात हैं।'
इस मौके पर मोक़ीम महतो, अतिउल्लाह, अफजल हुसैन, जमील अहमद चौधरी, इबरार अहमद, तजम्मुल हुसैन, कुबेर यादव, अजमतुल्लाह, दीना नाथ आदि सैकड़ों की संख्या लोग मौजूद रहे।