अशरफुलहक़ खान:सिद्धार्थनगर:दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर गुरुवार को विवाहिता के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक जनपद बलरामपुर के गैसड़ी थाना अंतर्गत संग्रामपुर गांव निवासी जुबैर अहमद पुत्र अब्दुल खालिक ने शोहरगढ़ थाने में तहरीर देकर बताया है कि उसकी बहन की शादी मोहनकोला गांव निवासी शाहिद पुत्र सलाहुद्दीन से वर्ष 2013 में हुई थी। शादी में हैसियत के अनुरूप दान दहेज भी दिया गया था।
शिकायतकर्ता जुबैर अहमद ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि ससुराल में बहन को पति शाहिद और उसके पिता सलाहुद्दीन, माँ नूरजहाँ, बहन नसरीन और आतिया सब लोग मिलकर उससे मारपीट और गाली ग्लौज करते हैं इसका मुख्य कारण दहेज है।
पीड़िता के भाई के मुताबिक ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे उसके बाद हम लोग बहन को लेकर बलरामपुर अपने गांव चले गए थे बहन का एक 3 वार्षिय पुत्र भी था। जिसे ससुर ने छीन लिया था जिसके बाद हम लोगों ने मुकदमा दर्ज करवाया मुकदमा लगभग 3 वर्ष तक चलने के बाद पति शाहिद बहन को वापस ले जाने की बात करने लगा।
बाद में सोच विचार करने के बाद हम लोगों ने बहन को ससुराल भेज दिया अभी एक महीना भी नही बीता था कि पुनः उन लोगों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता के भाई ने बताया कि बहन की चिंता के कारण मेरी माँ कि तबियत काफी खराब हो चुकी है उनकी हालत काफी नाजुक है।
जुबैर ने बताया कि जब हमने बहन से संपर्क करने का प्रयास किया तो घर वालों ने फ़ोन रिसीव नही किया। एक दिन मेरी बहन का अचानक फ़ोन आया तो वह बहुत डरी हुई थी उसने बताया कि मेरी जान को खतरा है। मुझे इन लोगों ने बहुत मारापीटा है और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और मुझे तीन दिन से खाना भी नही दिया है।
भाई के मुताबिक जब मैं बहन से मिलने मोहनकोला गया तो ससुराल वालों ने मुझे घर में घुसने नही दिया ना ही मेरे बहन से मिलने दिया। उन लोगों ने मेरे साथ गाली गलौज की और मारने की धमकी देने लगे। भाई ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग की है।