सिद्धार्थनगर इटवा स्थानीय कस्बा निवासी अमन वर्मा मंगलवार को लखनऊ जा रहे थे। सल्टौआ के पास बाइक को बचाते समय उनकी कार अतियंत्रित हो कर एक पेड़ से टकरा कर पटल गयी। इलाज के लिए ले जाते समय उनकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा निवासी लगभग 17 वर्षीय अमन वर्मा पुत्र ओंकार वर्मा मंगलवार को अपने वाहन से किसी काम से सुबह 6 बजे के लगभग लखनऊ जा रहे थे।
रास्ते में अभी वह वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सल्टौआ पहुंचे थे कि सामने से आ रही दो पहिया वाहन को बचाने में उनकी स्विफ्ट डिजायर यू.पी. 32 जे.वी. 9140 कार एक पेड़ से टकराकर पलट गई। घटना में अमन वर्मा को गम्भीर चोटंे आई। जिला अस्पताल बस्ती ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।
मौत की खबर सुनते ही घर में मातम पसर गया। बताया जाता है कि ओंकार वर्मा के एक बेटा अमन व दो बेटियां हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। प्रकृति को कुछ ऐसा ही मंजूर था कि घर का एकलौता चिराग बुझ गया।