शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ तहसील मुख्यालय का छात्र चित्रकला में अपने हुनर से सबको आश्चर्यचकित कर रहा है, चित्रकारी में विश्व रिकॉर्ड का सपना सजाएं युवा सौरभ विश्वकर्मा अपने हुनर से सबको चकित कर रहा है हालांकि अभी सौरभ विश्वकर्मा ने चित्रकला विषय में कोई भी पढ़ाई नहीं की है ना ही शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र का यह युवक किसी संस्था से जुड़कर चित्रकला की बारीकियों से परिचित हुआ है, फिर भी इस दिशा में सौरभ ने एक से बढ़कर एक पायदान को पार करने में सफलता हासिल की है इससे शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के चित्र कला प्रेमी सौरभ का यह हुनर देखकर हैरान हो रहे हैं।
शोहरतगढ़ तहसील मुख्यालय से 10 किमी दूर स्थित ग्राम महली के विन्द्रेश विश्वकर्मा का बेटा सौरभ विश्वकर्मा(20) हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इस समय एमएलके कॉलेज बलरामपुर से बीएससी की पढ़ाई कर रहा है।
कॉलेज की पढ़ाई के बाद फुर्सत निकालकर सौरभ दोस्तों के संग समय बिताने के बजाए अपनी हुनर को धार देता रहा बचपन से चित्रकारी के शौकीन सौरभ अपने शौक को पूरा करने के लिए घर पर भी सादे पेपर पर डिजाइन या महापुरुषों की तस्वीर बनाया करता था।
सौरभ विश्वकर्मा ने 2016 में तहसील मुख्यालय से 10 किमी दूर महला चौराहा के प्रिंस सिद्धार्थ जूनियर हाई स्कूल से 10वीं और हाल ही 2018 में चंद्रा पब्लिक इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ से इंटरमीडिएट (12वीं) की शिक्षा ग्रहण की है अब वह एमएलके कॉलेज बलरामपुर में बीएससी की पढ़ाई कर रहा है।
सौरभ विश्वकर्मा ने अभी तक महापुरुषों के साथ ही देवी - देवताओं का चित्र बनाने के साथ ही क्षेत्र के कई लोगों के चित्र बनाकर उन्हें भेंट कर चुका है।
सौरभ विश्वकर्मा ने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान,मदर टेरेसा, महाराणा प्रताप,रानी लक्ष्मी बाई, आदि कई हस्तियों के चित्रों को भी बनाया हैं और सौरभ का सपना है कि वह एक अच्छा चित्रकार बने इसके लिए सौरभ चित्र बनाने की दिशा में गंभीरता से अग्रसर हैं।
इस हुनर को लेकर शोहरतगढ़ क्षेत्र के प्रधानाचार्य योगेश शुक्ला, पवन गुप्ता,संदीप श्रीवास्तव,अभिषेक अग्रहरी, मनोज गुप्ता, वकार खान, कार्तिकेय उपाध्याय, अनिल जायसवाल, आदि ने भी सौरभ विश्वकर्मा के हुनर की तारीफ की हैं।


