सिद्धार्थनगर ज़िले के जोगिया कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब मंगलवार को तुर्कौलिया-सियरापार पुल के पास 26 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान खेसरहा थाना क्षेत्र के गुलहरिया गांव निवासी सलाहुद्दीन (पुत्र शहाबुद्दीन) के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जांच में युवक के गले व शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। परिवार के मुताबिक, सोमवार रात सलाहुद्दीन गांव के ही मोहम्मद शमीम के साथ एक डीजे कार्यक्रम में गया था। शमीम ने बताया कि कार्यक्रम में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद वह वहां से चला गया और सलाहुद्दीन को वहीं छोड़ दिया।
मंगलवार सुबह पुल के पास सलाहुद्दीन का शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता ने शमीम के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मामले में पुलिस ने धारा 103(1) व 238 बीबीएन के तहत केस दर्ज किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।